इंग्लैंड के बाद अब भारत की इस टीम के साथ होगी अगली टेस्ट सीरीज, खेले जाएंगे कुल इतने मैच
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते ही खत्म हो चुका है। भारतीय टीम के लिए सीरीज में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
क्या रहा इस टेस्ट सीरीज का परिणाम ?
टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज में 2-2 से बराबरी भी हासिल कर ली। पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अंग्रेजों की टीम 267 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के लिए युवा प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया। इनमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर शामिल रहे हैं।
अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम:
इंग्लैंड के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज में उन प्लेयर्स को बरकरार रखा जा सकता है, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर दमदार खेल दिखाया है।
2 अक्टूबर से होगा पहला मुकाबला:
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर 2025 तक खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होंगे और इन मैचों का टॉस आधे घंटे पहले होगा।
इंग्लैंड में भारतीय प्लेयर्स ने किया दमदार प्रदर्शन:
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे हैं। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 532 रन बनाए और दो शतक लगाए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने ही 14-14 विकेट हासिल किए।